मुंबई। अंतराष्ट्रीय स्तर से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर निवेशकों के सतर्कता बरतने से शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 99.66 अंक उतरकर 36009.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.65 अंक गिरकर 10784.95 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। इससे बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 15177.03 अंक पर और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 14600.37 अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझानों से बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 36191.87 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह दिवस के उच्चतम स्तर 36214.26 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 35840.60 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 36106.50 अंक की तुलना में 0.27 प्रतिशत अर्थात 99.66 अंक गिरकर 36009.84 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी बढ़कर 10834.75 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में ही यह 10850.15 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली के कारण यह 10739.40 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10821.50 अंक की तुलना में 26.65 अंक अर्थात 0.25 प्रतिशत गिरकर 10794.95 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 16 हरे निशान में और 34 लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई में कुल 2789 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1199 बढ़त में और 1411 गिरावट में बंद हुए जबकि 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)