फिर टॉप पर पहुंचा शेयर बाजार, 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, सावधान रहें निवेशक

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2023 (13:01 IST)
Share market review : 17 से 21 जून तक चले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में बहार दिखाई दी। सेंसेक्स और निफ्टी ने इस हफ्ते भी नई ऊंचाई को छुंआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ में रहा। 20 जुलाई यानी गुरुवार को सेंसेक्स 67,619.17 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। हालांकि हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दिखाई दी।
 
आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की चाल ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय तथा भारतीय कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से तय होगी। 
 
टॉप 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,23,014.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ। एचडीएफसी बैंक ने अपनी आवास वित्त मूल कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय पूरा किया है। एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गया। उसने इस मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ा है। SBI, ICICI बैंक, ITC और बजाज फाइनेंस का बाजारापूंजीकरण बढ़ा।
 
इन कंपनियों को नुकसान : रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,37,138.56 करोड़ रुपए घटकर 17,15,895.17 करोड़ रुपए पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लि. (RSIL) को अलग करने की घोषणा की है। इस इकाई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (JFSL) का नाम दिया गया है।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 52,104.89 करोड़ रुपए घटकर 12,32,953.95 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन भी 39,406.08 करोड़ रुपए घटकर 5,52,141.59 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी कमी आई।

योगेश बागौरा ने कहा कि यह हफ्ते निफ्टी के लिए प्राइम टाइम रहा। इस हफ्ते निफ्‍टी 19985 तक पहुंच गई। रिलायंस के डिमर्जर और एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की वजह से ऐसा हुआ। बैंकों में पर्याप्त ने भी बाजार को मजबूती दी। रिलायंस के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग और इंफोसिस के रिजल्ट खराब आने से हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट आई। आने वाले समय में बैंकिंग सेक्टर में मजबूती दिखाई दे रहे हैं। रिलायंस के नतीजों पर भी सबकी की नजरें रहेगी।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सुमित सोलंकी अगले हफ्ते निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट की संभावना है। उन्होंने शेयर बाजार निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी। बाजार के ऊपर आने की संभावना नहीं है। पिछले हफ्ते आईटी, एफएमसीजी में उछाल दिखाई दिया। बैंकिंग सेक्टर में उछाल रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

अगला लेख
More