Mumbai Share bazaar: शेयर बाजार में रही बहार, सेंसेक्स हुआ 58 हजार के पार

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2022 (17:34 IST)
मुंबई। आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बहार रही। वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स लगातार चौथे दिन चढ़ता हुआ साढ़े 3 महीने बाद 58 हजार अंक को पार कर गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 181.80 की तेजी लेकर 17340.05 अंक पर रहा।
 
इस दौरान दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों की उड़ान अधिक ऊंची रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545.25 अंक की छलांग लगाकर साढ़े 3 महीने के उच्चतम स्तर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58115.50 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व यह 13 अप्रैल को 58338.93 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.80 की तेजी लेकर 17340.05 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों की उड़ान अधिक ऊंची रही।
 
इससे मिडकैप 1.51 प्रतिशत उछलकर 24,413.45 अंक और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत मजबूत होकर 27,455.38 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,656 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,308 में तेजी जबकि 1,157 में गिरावट रही, वहीं 191 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियां लिवाली से गुलजार हुई, वहीं शेष 11 बिकवाली का शिकार रहीं।
 
बीएसई में सभी 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान पॉवर 3.43, ऑटो 3.23, यूटिलिटीज 3.38, बेसिक मैटेरियल्स 1.35, सीडीजीएस 1.60, ऊर्जा 2.10, इंडस्ट्रियल्स 2.31, दूरसंचार 2.49, बैंकिंग 1.03, कैपिटल गुड्स 1.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15, धातु 1.12 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.05 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48, जर्मनी का डैक्स 0.37, जापान का निक्केई 0.69, हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 57,823.10 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 57,540.36 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 58,170.67 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले सत्र के 57,570.25 अंक के मुकाबले 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 अंक पर पहुंच गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 85 अंक बढ़कर 17,243.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में 17,154.80 अंक के निचले जबकि लिवाली की बदौलत 17,356.25 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,158.25 अंक की तुलना में 1.06 प्रतिशत उछलकर 17,340.05 अंक पर रहा।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.15, रिलायंस 2.64, मारुति 2.64 भारती एयरटेल 2.40, एनटीपीसी 2.39, पॉवरग्रिड 2.38, आईटीसी 1.52, विप्रो 1.25, एसबीआई 1.02, ऐक्सिस बैंक 0.85, एचडीएफसी बैंक 0.75, आईसीआईसीआई बैंक 0.59, टाटा स्टील 0.56, एलटी 0.36, एचसीएल टेक 0.32, एचडीएफसी 0.12, टेक महिंद्रा 0.07 और इंफोसिस 0.06 प्रतिशत शामिल रहीं,
वहीं सन फार्मा 2.65, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.45, इंडसइंड बैंक 0.40, नेस्ले इंडिया 0.35, एशियन पेंट 0.26 और टीसीएस ने 0.05 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More