Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विदेशी पूंजी की आवक से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त

हमें फॉलो करें विदेशी पूंजी की आवक से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (11:01 IST)
मुंबई। विदेशी पूंजी की आवक और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में सकारात्मक शुरुआत हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.29 अंक चढ़कर 58,578.76 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 154.5 अंक बढ़कर 17,428.80 पर था।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल और टोकियो के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। दशहरा के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बंद थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स 1,276.66 अंक या 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 पर बंद हुआ था। निफ्टी 386.95 अंक या 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 17,274.30 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 93.49 प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus: उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 2529 नए मामले, 12 की मौत