Corona vaccine से जुड़ीं सकारात्मक खबरों से सेंसेक्स 181 अंक उछला, निफ्टी भी 37 अंक सुधरा

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (18:51 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और दूरसंचार समूह में रही गिरावट के बीच ऊर्जा और आईटी कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 181.54 अंक की छलांग लगाकर नए रिकॉर्ड स्तर 45,608.51 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ।
 
कोरोना वैक्सीन से जुड़ीं सकारात्मक खबरों से निवेशकों का रुझान बना रहा लेकिन वैश्विक पटल में जारी उथल-पुथल का असर भी शेयर बाजार पर रहा। मोबाइल कांग्रेस में अगले साल के मध्य तक भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की घोषणा से रिलायंस के शेयरों की लिवाली बढ़ गई।
 
सेंसेक्स आज सोमवार को बढ़त में 45,568.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 45,742.23 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 45,335.17 अंक के दिवस के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 181.54 अंक की तेजी में 45,608.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं।
 
निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में 13,393.85 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 13,435.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,311.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 37.20 अंक की तेजी में 13,392.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 19 कंपनियां तेजी और 30 गिरावट में रहीं जबकि 1 कंपनी के शेयरों में टिकाव रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, रिलायंस, विप्रो और एचसीएल टेक निफ्टी की सबसे कमाऊ 5 कंपनियां रहीं।
 
बीएसई में आज सोमवार को कुल 3,131 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,493 में तेजी और 1,461 में गिरावट रही जबकि 177 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए। दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत यानी 28.83 अंक की गिरावट में 17,525.28 अंक पर और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत और 51.05 अंक की गिरावट में 17,491.61 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से मात्र 6 समूह के सूचकांक में तेजी दर्ज की गई जबकि शेष 14 समूह के सूचकांक गिरावट में रहे।
 
दूरसंचार सूमह के सूचकांक में 1.09 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 0.18 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.03 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.12 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.66 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.53 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 0.68 प्रतिशत, ऑटो में 0.14 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 0.19 प्रतिशत, सीडी में 0.17 प्रतिशत, धातु में 0.65 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.25 प्रतिशत, बिजली में 0.87 प्रतिशत और पीएसयू में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही। 
ऊर्जा समूह के सूचकांक में 1.14 प्रतिशत, आईटी में 1.09 प्रतिशत, टेक में 0.77 प्रतिशत, रियल्टी में 0.70 प्रतिशत, वित्त में 0.18 प्रतिशत और बैंकिंग में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही।
 
यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.43 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगशैंग 0.76 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.62 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक में 3.15 प्रतिशत, टीसीएस में 2.21 प्रतिशत, रिलायंस में 2.21 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 1.06 प्रतिशत, इंफोसिस में 0.86 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक में 0.83 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.73 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 0.49 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.30 प्रतिशत, मारुति में 0.29 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.29 प्रतिशत, टाइटन में 0.28 प्रतिशत, ऐक्सिस बैंक में 0.23 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 0.19 प्रतिशत और एलएंडटी में 0.19 प्रतिशत की बढ़त रही।
 
इनके अलावा सन फार्मा के शेयरों के दाम 2.36 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 2.00 प्रतिशत, एनटीपीसी के 1.55 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के 1.38 प्रतिशत, ओएनजीसी के 1.31 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के 1.25 प्रतिशत, भारती एयरटेल के 1.08 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के 0.92 प्रतिशत, पॉवरग्रिड के 0.83 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के 0.74 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 0.42 प्रतिशत, टाटा स्टील के 0.38 प्रतिशत, आईटीसी के 0.32 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया के 0.17 प्रतिशत लुढ़क गए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

अगला लेख
More