मिलेजुले रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 60,411.20 पर आया

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:29 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई और यह 113 अंक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 113.2 अंक बढ़कर 60,411.20 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 35.7 अंक चढ़कर 17,992.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद दोनों ही मानक सूचकांक अस्थिर हो गए और लाभ तथा नुकसान के बीच कारोबार करते रहे।
 
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और शंघाई लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि टोकियो और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला लेकिन अंत में 37.87 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 96.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,706 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख
More