मुश्किल में मनीष सिसोदिया, न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख पर भाजपा ने उठाए सवाल (Live Updates)

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (14:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड, भाजपा का दावा-जेल जाएंगे सिसोदिया, बिहार में तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी बैठकों में शामिल हुए जीजा शैलेश समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 19 अगस्त को रहेगी सबकी नजर...

-न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- खालिस्तानी समर्थक ने लिखा था
-पार्टी ने कहा, दिल्ली सरकार की शिक्षा वाला मॉडल न्यूयार्क टाइम्स और खालीजी टाइम्स दोनों जगह छपा है।
-भाजपा का कहना है कि केजरीवाल जनता के पैसे बर्बाद कर रहे हैं। बीजेपी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखबार की कॉपी भी दिखाई।
-6 घंटे से ज्यादा समय से मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी जारी।
-मनीष सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी। प्रदर्शन- हंगामे से निपटने के लिए की बैरिकैडिंग।
-सिसोदिया के घर के बाहर धारा 144 लागू।
-उपमुख्यमंत्री के घर के बाहर से आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
-केजरीवाल ने कहा, सिसोदिया को जिस दिन सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित किया गया, उसी दिन सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा। बाधाएं आएंगी पर हमारा काम नहीं रुकेगा। सीबीआई की छापेमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, उन्हें उनका काम करने दें। उनके पास हमें प्रताड़ित करने के लिए ऊपर से आदेश हैं।
-भारत को नंबर-1 बनाने के हमारे राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बनने के लिए कृपया 9510001000 पर ‘मिस्ड कॉल’ दें। भारत को शीर्ष पर ले जाएं।
-भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने कहा, केजरीवाल सरकार का पर्दाफाश हुआ।
-छापे से आम आदमी पार्टी बौखला गई है।
-शराब माफिया पर मनीष सिसोदिया मेहरबान। शराब के ठेकों से करोड़ों लूटे गए।
-पंजाब चुनाव से पहले शराब माफिया से डील
-संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, केजरीवाल ने दिल्ली में 3 बार भाजपा को हराया। पूरे देश में केजरीवाल के नाम पर लोग आप से जुड़ रहे हैं। 2 दिन पहले ही शुरू किया था देश को नंबर 1 बनाने का आरोप।
-पहले स्वास्‍थ्य मंत्री को जेल भेजा गया। अब मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की तैयारी।
-शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केजरीवाल का मॉडल पूरे देश में लोकप्रिय।
-न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को मनीष सिसोदिया के फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा करता है।
-केजरीवाल की लोकप्रियता से भाजपा घबराई। केजरीवाल को रोकना भाजपा के बस का नहीं।
-अब शराब मुद्दा होता तो सबसे पहले गुजरात में भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए थी। यहां जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई।
-भाजपा का दावा जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया।
-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के लिए काम करने वालों को इस तरह प्रताड़ित किया जाता है। सिसोदिया ने कहा कि वह पूरा सहयोग करेंगे, सच सामने आएगा।
-अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी पर कहा-सहयोग करेंगे, इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना की।
-बिहार में वन मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ सरकारी बैठकों में शामिल हुए जीजा शैलेश। मचा बवाल।
-अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ‘एप्पल’ ने आईफोन, आईपैड और मैक में गंभीर सुरक्षा खामियों का खुलासा किया है, जिसकी वजह से संभावित रूप से हमलावर इन उपकरणों पर पूर्ण नियंत्रण पा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More