Share bazaar News: दो दिन की गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (18:12 IST)
Share bazaar News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट और अमेरिकी श्रम आंकड़ों में नरमी से विश्व बाजार की बढ़त से उत्साहित निवेशकों (investors) की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर में 2 दिन बाद तेजी लौट आई। सेंसेक्स व निफ्टी (Sensex and Nifty) में लिवाली से बाजार में उठाव आया।
 
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.53 अंक अर्थात 0.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 65631.57 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.65 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19545.75 अंक पर पहुंच गया, वहीं बीएसई का मिडकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 31,866.42 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर 37,649.51 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3785 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2278 में लिवाली जबकि 1384 में बिकवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियां हरे जबकि शेष 15 लाल निशान पर रही।
 
बीएसई में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, दूरसंचार, यूटिलिटीज, धातु और पॉवर समूह की 0.56 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 14 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.13, सीडी 0.93, ऊर्जा 0.19, वित्तीय सेवाएं 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.95, आईटी 0.98, ऑटो 0.81, बैंकिंग 0.69, कैपिटल गुड्स 1.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.92, तेल एवं गैस 0.19, रियल्टी 0.38, टेक 0.83 और सर्विसेज समूह के शेयर चढ़ गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जापान का निक्केई 1.80, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.04 प्रतिशत की नरमी रही।
 
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 372 अंक की तेजी लेकर 65,598.26 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 65,443.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया, वहीं लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 65,753.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 65,226.04 अंक के मुकाबले 0.62 प्रतिशत की उड़ान भरकर 65,631.57 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 86 अंक चढ़कर 19,521.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,487.30 अंक के निचले जबकि 19,576.95 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,436.10 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत की छलांग लगाकर 19,545.75 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एलटी 2.35, टाइटन 1.54, टीसीएस 1.48, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.19, इंफोसिस 1.19, आईसीआईसीआई बैंक 1.09, एसबीआई 1.08, ऐक्सिस बैंक 1.00, टाटा मोटर्स 0.99, मारुति 0.82, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.59, विप्रो 0.46, भारती एयरटेल 0.39, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.37, एचडीएफसी बैंक 0.33 और इंडसइंड बैंक 0.09 प्रतिशत शामिल रही। वहीं नुकसान उठाने वाली कंपनियों में पॉवरग्रिड 1.26, एनटीपीसी 0.47, नेस्ले इंडिया 0.46, एचसीएल टेक 0.26, बजाज फाइनेंस 0.07, टाटा स्टील 0.04 और रिलायंस 0.02 प्रतिशत शामिल है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pope Francis : 26 अप्रैल को होगा पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्‍कार, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई राष्‍ट्राध्‍यक्ष रोम हुए रवाना

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

Pahalgam Attack : आतंकियों ने उसे मेरी आंखों के सामने मार डाला, पीड़ित ने सुनाई वीभत्स हमले की कहानी

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

सिंधु जल संधि स्थगित करने से साफ हो गया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते : पुष्कर सिंह धामी

अगला लेख
More