विदेशी पूंजी की निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (11:08 IST)
  • सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट
  • विदेशी पूंजी की निकासी हुई
  • ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई। विदेशी पूंजी (foreign capital) की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रूख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी (Sensex and Nifty) टूट गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी सूचकांकों पर पड़ा। जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
इस दौरान शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.08 अंक की गिरावट के साथ 60,076.63 अंक पर था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंक टूटकर 17,745.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी नुकसान में रहे।
 
दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। सियोल और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिका के बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 407.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: शाहरुख खान को धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

झारखंड में मतदान से पहले ईडी की रेड, जानिए क्या है मामला?

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, जो सनातन और संत से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं

Maharashtra Election : चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संविधान बदलने की झूठी कहानी का अंत हो चुका

MP में IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर

अगला लेख
More