सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

Webdunia
सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (18:58 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूत समर्थन के अभाव में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों हल्के नुकसान के साथ बंद हुए। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट का असर बाजार पर पड़ा। कंपनी के सस्ता स्मार्टफोन पेश करने में देरी से शेयर नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में गिरावट से भी निवेशक जोखिम लेने से बचे।

ALSO READ: EPFO ने आधार को UAN से जोड़ने की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 127.31 अंक यानी 0.22 प्रतिशत टूटकर 58,177.76 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत फिसलकर 17,355.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर विकसित किए जा रहे सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने का कार्यक्रम दिवाली तक टाल दिया। इसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आ गया। संभवत: सेमीकंडक्टर की समस्या के कारण यह कदम उठाया गया है।

ALSO READ: डेढ़ करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से होता खजराना गणेश का श्रृंगार...
 
जियो फोन नेक्स्ट को पिछले सप्ताह 10 सितंबर को पेश करने की योजना थी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से 1.79 प्रतिशत तक की गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टीसीएस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, मारुति और कोटक बैंक शामिल हैं। इनमें 1.38 प्रतिशत की तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में रहे।

ALSO READ: पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंदरजीत सिंह BJP में हुए शामिल
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मुद्रास्फीति आंकड़ा आने से पहले उतार-चढ़ावभरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार नुकसान में रहें। बेहतर संकेत के बावजूद वैश्विक बाजार एशियाई बाजारों को गति देने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में वृद्धि और मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ा दिया। इसका कारण आर्थिक पुनरुद्धार में तेजी है। इसके साथ महामारी से अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए शुरू किए गए बॉण्ड खरीद कार्यक्रम की गति हल्की की गई है।

ALSO READ: तालिबानी कब्जे के बाद काबुल में उतरा पहला यात्री विमान
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस. रंगनाथन ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह जोरदार तेजी के साथ आगे बढ़ने वाले सूचकांक फिलहाल सीमित दायरे में रहे। उन्होंने कहा कि हाल की गिरावट के बाद कुछ चुनिंदा छोटी एवं मझौली कंपनियों के शेयरों में गतिविधियां देखने को मिलीं, हालांकि बाजार प्रतिभागी शेयर के दाम चढ़ने को देखते हुए सतर्क रुख अपना रहे हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सिओल और टोकियो लाभ में रहें जबकि हांगकांग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी रही। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत मजबूत होकर 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर सोमवार को 18 पैसे फिसलकर 73.68 रुपए प्रति डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सैन्य अधिकारी को बंधक बनाने और महिला मित्र से रेप का आरोपी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

आबकारी मामले में केजरीवाल को बड़ी राहत, CBI केस में मिली जमानत

Share bazaar: शुरुआती कारोबार में बाजार में आई गिरावट, Sensex 200 और Nifty 67.5 अंक टूटा

हिंडनबर्ग का दावा, स्विस बैंक में जमा अडानी के 2600 करोड़ जब्त, क्या बोले Adani?

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या

अगला लेख
More