मुंबई। मुंबई शेयर बाजार में आज बुधवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सेंसेक्स पहली बार 60600 के पार निकल गया, वहीं निफ्टी भी 18099 के स्तर तक पहुंचा। आज के करोबार में ऑटो शेयरों में जोरदार रैली है।
ऑटो इंडेक्स निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी मजबूत होकर ट्रेड कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 220 अंकों की तेजी है और यह 60505 के स्तर पर है। जबकि निफ्टी में 80 अंकों की तेजी है और यह 18072 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। प्रुमख शेयरों में तेजी है।
निफ्टी पहली बार मंगलवार को 18000 के स्तर के पार बंद हुआ। बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में इसमें रिकवरी आ गई। सेंसेक्स में 149 अंकों की तेजी रही और यह 60284 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 58 अंक मजबूत होकर 18004 के स्तर पर बंद हुआ था।