जीएसटी के जोर से शेयर बाजार में उछाल

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:03 IST)
मुंबई। अधिकतर यूरोपीय तथा एशियाई बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद घरेलू बाजार में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े 4 विधेयकों को बुधवार को लोकसभा में पारित किए जाने से मजबूत हुई निवेशकों की धारणा से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 115.99 अंक की छलांग लगाकर 29,647.42 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.33 प्रतिशत यानी 29.95 अंक चढ़कर 9,173.75 अंक पर बंद हुआ। दोनों बाजारों का यह 17 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
लोकसभा में बुधवार को 4 विधेयकों- केंद्रीय जीएसटी विधेयक, एकीकृत जीएसटी विधेयक, केंद्रशासित क्षेत्र जीएसटी विधेयक और जीएसटी (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक को पारित कर दिया गया। सरकार की योजना जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने की है। 
 
निवेशकों की मजबूत धारणा से बीएसई में शामिल 20 में से 16 समूह गुरुवार को हरे निशान में रहे जबकि मात्र 4 समूहों (आईटी, धातु, टेक और पीएसयू) में बिकवाली रही। तेजी में रहने वाले समूहों में सबसे अधिक उछाल रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग में रहा। सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 28 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स की 2 कंपनियों के शेयर पूर्ववत रहे जबकि 14 अन्य में बढ़त रही। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियों में तेजी देखी गई।
 
गत दिवस की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 6.60 अंक चढ़कर 29,538.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,521.65 अंक के निचले और 29,684.54 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 29,647.42 अंक पर बंद हुआ।
 
हालांकि निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही और यह 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,142.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,136.35 अंक के निचले और 9,183.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,173.75 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों की तरह मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत यानी 54.92 अंक चढ़कर 13,985.52 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत यानी 134.53 अंक की तेजी के साथ 14,331.25 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,955 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,739 हरे निशान में और 984 लाल निशान में रहे जबकि 232 के शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More