Share bazaar: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्स 234 और निफ्टी 60 अंक फिसला
रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.95 प्रति डॉलर पर
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और ताजा विदेशी पूंजी निकासी के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (BSE index Sensex) शुरुआती कारोबार में 233.98 अंक गिरकर 81,967.18 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 60 अंक फिसलकर 25,085.10 अंक पर रहा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 688.69 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत : रेखा झुनझुनवाला समर्थित खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य 389 पर रहते हुए शुक्रवार को बाजार में सपाट शुरुआत की। बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 389 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह 7.18 प्रतिशत उछलकर 416.95 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 7.19 प्रतिशत बढ़कर 417 रुपए पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,022 करोड़ रुपए रहा।
बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) को गत मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 835 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 370-389 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। नए निर्गम से हासिल राशि में से 146 करोड़ रुपए का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 83.95 प्रति डॉलर पर : मुंबई से मिले समाचारों के अनुसार रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे मजबूत होकर 83.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.96 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.95 पर पहुंच गया गया, जो पिछले बंद भाव से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.97 अंक पर रहा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta