Share bazaar: बिकवाली के दबाव में Sensex 230 अंक टूटा, Nifty भी रहा नुकसान में

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

Mumbai Stock Exchange
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (16:55 IST)
Share bazaar News: अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 230 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 34 अंक के नुकसान में रहा। विश्लेषकों ने कहा कि बैंक, उपयोगिता क्षेत्र और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक (benchmark indices) गिरावट के साथ बंद हुए।ALSO READ: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल?
 
निकासी जारी रहने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.26 अंक गिरकर 81,304.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,964.25 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 24,920.05 अंक के निचले स्तर तक भी आया।ALSO READ: Stock Market : हरियाणा में BJP की जीत से शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। विश्लेषकों ने कहा कि अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ प्रमुख आंकड़ों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 78.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
एफआईआई गुरुवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,926.61 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 144.31 अंक बढ़कर 81,611.41 अंक पर और एनएसई निफ्टी 16.50 अंक चढ़कर 24,998.45 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 271 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

गुजरात के मंत्री बच्चूभाई का एक और बेटा गिरफ्तार, 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पुलिस का एक्शन

Honda Rebel 500 : सस्ती क्रूजर बाइक मचा देगी तहलका, जानिए क्या हैं फीचर्स

अगला लेख