Share bazaar: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1046 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 24300 अंक के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (11:18 IST)
Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल आया। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर रहा।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट आई।

ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 117 और निफ्टी 34 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,531.24 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
 
ल्यूपिन का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपए : दवा विनिर्माता कंपनी ल्यूपिन का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपए हो गया। यह वृद्धि विभिन्न बाजारों में मजबूत बिक्री के दम पर हुई है।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी तेजी, Sensex व Nifty नए शिखर पर
 
मुंबई स्थित कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 452 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ल्यूपिन ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि पहली तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 5,600 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,814 करोड़ रुपए थी।
 
ल्यूपिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 में जो गति बनाई, उसके बल पर यह तिमाही मजबूत रही। नए उत्पादों, प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों और हमारे परिचालन मुनाफे तथा लाभप्रदता में सुधार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा। अप्रैल-जून तिमाही में भारत में 1,926 करोड़ रुपए की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,638 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

रामबन त्रासदी के बाद राजमार्ग पर फंसे हजारों यात्री, NGO ने किस तरह दिया सहारा?

CCTV फुटेज में खुद हमला करते दिखे DRDO विंग कमांडर, पुलिस ने बाइक सवार को किया गिरफ्तार

पूर्व DGP पर चाकू चलाने से पहले मोबाइल पर क्या सर्च किया था पत्नी पल्लवी ने

LIVE: बच्चों संग आमेर के किले पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस

बाजार में 500 का नकली नोट, असली नोट से कितना अलग, कैसे करें पहचान?

अगला लेख
More