Mumbai Stock Market: वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों की आवक के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में तेजी रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 280.62 अंक बढ़कर 63,198.25 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 82.8 अंक चढ़कर 18,770.90 पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से बढ़े। दूसरी ओर टीसीएस, विप्रो, पॉवर ग्रिड और मारुति में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,085.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सेंसेक्स गुरुवार को 310.88 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 62,917.63 पर बंद हुआ था। निफ्टी 67.80 अंक या 0.36 फीसदी टूटकर 18,688.10 पर बंद हुआ।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta