वैश्विक तेजी के बावजूद तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 128.90 और निफ्टी 52 अंक गिरा

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2023 (17:24 IST)
BSE: मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आईटीसी, एसबीआई, एलटी, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस समेत 17 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार (Mumbai Stock Market) आज लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 128.90 अंक की गिरावट लेकर 61431.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 51.80 अंक फिसलकर 18129.95 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत टूटकर 26,154.36 अंक और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत उतरकर 29,796.33 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3606 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1915 में बिकवाली जबकि 1566 में लिवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां गिरावट जबकि 16 में तेजी रही।
 
बीएसई में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं समूह की 0.20 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 17 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान रियल्टी 2.29, कमोडिटीज 0.86, सीडी 0.67, ऊर्जा 0.97, एफएमसीजी 1.06, हेल्थकेयर 0.80, इंडस्ट्रियल्स 0.72, आईटी 0.25, दूरसंचार 0.67, यूटिलिटीज 1.39, ऑटो 0.78, कैपिटल गुड्स 1.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 0.80, तेल एवं गैस 1.39, पावर 1.43 और टेक समूह के शेयर 0.12 प्रतिशत गिर गए।
 
वैश्विक स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 1.46, जापान का निक्केई 1.60, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 377 अंक की तेजी लेकर 61,937.86 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,955.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के अंतिम चरण में 61,349.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,560.64 अंक के मुकाबले 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 106 अंक की बढ़त लेकर 18,287.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,297.20 अंक के उच्चतम जबकि 18,104.85 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,181.75 अंक की तुलना में 0.28 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,129.95 अंक पर रहा।
 
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एसबीआई 2.11, आईटीसी 1.87, टाइटन 1.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.42, पावरग्रिड 1.40, एलटी 1.39, टाटा मोटर्स 1.39, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.33, अल्ट्रासिमको 1.19, मारुति 0.78, टाटा स्टील 0.75, सन फार्मा 0.71, एनटीपीसी 0.57, नेस्ले इंडिया 0.36, टेक महिंद्रा 0.34, टीसीएस 0.29, रिलायंस 0.20, इंफोसिस 0.12 और एक्सिस बैंक 0.04 प्रतिशत शामिल है।
 
वहीं, बजाज फाइनेंस 1.22, कोटक बैंक 1.03, भारत एयरटेल 0.94, आईसीआईसीआई बैंक 0.71, एशियन पेंट 0.51, एचसीएल टेक 0.48, एचडीएफसी बैंक 0.41, एचडीएफसी 0.37, इंडसइंड बैंक 0.27, बजाज फिनसर्व 0.13 और विप्रो ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Jammu Kashmir में बड़ा हादसा, खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 9 घायल, 3 ने गंवाई जान

BSF को मिजोरम में बड़ी सफलता, 40 करोड़ रुपए की नशीली गोलियां जब्त

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

अगला लेख
More