Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मौद्रिक नीति से पहले 215 अंक लुढ़का सेंसेक्स

हमें फॉलो करें मौद्रिक नीति से पहले 215 अंक लुढ़का सेंसेक्स
, सोमवार, 4 जून 2018 (18:09 IST)
मुंबई। रियलिटी और पॉवर सेक्टर के साथ ही एचडीएफसी बैंक तथा अन्य बड़े बैंकों के शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.37 अंक टूटकर 35,011.89 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 67.70 अंक लुढ़ककर 10,628.50 अंक पर रहा।
 
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 275 अंक की तेजी में खुला और शुरुआती कारोबार में ही 325 अंक की बढ़त में पहुंच गया। लेकिन रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका से ब्याज के प्रति संवेदनशील शेयरों पर दबाव रहा। बैंकिंग क्षेत्र को लेकर रही नकारात्मक धारणा से कुछ देर बाद ही यह लाल निशान में उतर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक में सर्वाधिक 3 प्रतिशत की गिरावट रही। ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील रियलिटी समूह में सवा 3 फीसदी और पॉवर में सवा 2 प्रतिशत से अधिक का उतार देखा गया।
 
सेंसेक्स 275.98 अंक की छलांग लगाता हुआ 35,503.24 अंक पर खुला और कुछ ही मिनटों में 35,555.59 अंक पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लाल निशान में चला गया और पूरे दिन उबर नहीं पाया। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,982.25 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 215.37 अंक यानी 0.61 प्रतिशत नीचे 35,011.89 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से 7 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 23 के लाल निशान में रहे। बीएसई में कुल 2,872 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,127 में गिरावट रही जबकि 563 में तेजी रही। इसके अलावा 182 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: स्थिर बंद हुए। 
मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा।
 
बीएसई का मिडकैप 0.82 प्रतिशत और स्मॉलकैप 2.09 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 15,722.95 अंक और 16,623.62 अंक पर बंद हुआ निफ्टी 69.70 अंक की बढ़त में 10,765.95 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10,770.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,618.35 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 67.70 प्रतिशत यानी 0.63 अंक टूटकर 10,628.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 में तेजी और 35 में गिरावट रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 50 रुपए चमका, चांदी टूटी