यूक्रेन की चीन से अपील, 'रूसी बर्बरता की निंदा करें' जानिए युद्ध की 10 बड़ी बातें

Webdunia
रविवार, 20 मार्च 2022 (09:17 IST)
नई दिल्ली, यूक्रेन ने चीन से रूसी हमले की बर्बरता की निंदा करने की अपील की। बीते दिन ही मॉस्को ने दावा किया कि उसने पहली बार नई हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ यूक्रेनी हथियार डिपो पर हमला किया था। 
 
पश्चिमी यूक्रेन में संघर्ष के दौरान किंजल हाइपरसोनिक हथियारों का ये पहला उपयोग था। वहीं स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति इग्नाज़ियो कैसिस ने कहा कि वो यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थता के लिए तैयार है।

युद्ध की 10 बातें

1. दोनेत्सक सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख, पावलो किरिलेंको ने कहा कि हजारों मैरियूपोल निवासी जो रूसी हमलों से बचने में कामयाब रहे।

2. अब वो रूसी कब्जे वाले मानहुशी और मेलेकिन में भूख से मर रहे हैं। उनके दावे के मुताबिक रूसी सेना ने भोजन, पानी और सुरक्षित मार्ग प्रदान करने से साफ इनकार कर दिया है।

3. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने रविवार को कहा कि वो कीव को अतिरिक्त 15.5 मिलियन अमरीकी डालर की सैन्य सहायता मुहैया करा रहा है। साथ ही आपातकालीन मानवीय सहायता के लिए यूक्रेन को 22 मिलियन अमरीकी डालर की मदद भी मिलेगी। 
 
4. स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति इग्नाज़ियो कैसिस ने कहा कि वो यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थता निभाने के लिए तैयार है। कैसिस ने बर्न में शनिवार की एक रैली में स्विस आरटीएस प्रसारक के हवाले से कहा, "यह स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता वाला एक छोटा देश है। यह पर्दे या मेजबान वार्ता के पीछे मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
 
5. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) के मुताबिक यूक्रेन में 18 मार्च तक कम से कम 847 नागरिक मारे गए और 1,399 घायल हुए। ओएचसीएचआर ने कहा कि अधिकांश लोग विस्फोट, रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और हवाई हमलों में घायल हुए। हालांकि अभी तक बुरी तरह प्रभावित शहरों में घायलों की रिपोर्ट को सत्यापित नहीं हो पाई।
 
6. पश्चिमी देशों ने शुक्रवार को कहा कि रूस यूक्रेन पर अपने आक्रमण के बारे में दुष्प्रचार और दुष्प्रचार फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का उपयोग कर रहा है।

परिषद की बैठक में छह देशों ने अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस द्वारा पढ़े गए एक बयान में कहा, रूस एक बार फिर इस परिषद का इस्तेमाल अपने दुष्प्रचार को फैलाने, अपना प्रचार फैलाने और यूक्रेन पर अपने अकारण और क्रूर हमले को सही ठहराने के लिए करने का प्रयास कर रहा है। 
 
7.. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, तीन रूसी अंतरिक्ष यात्री पीले और नीले रंग के कपड़े पहनकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वो यूक्रेन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने मीडिया कवरेज की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि अंतरिक्ष यात्री यूक्रेन के समर्थन में है।
 
8. यूक्रेन पर रूसी हमला अब और तेज होता जा रहा है। रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह दक्षिण यूक्रेन में मिलिट्री ठिकाने पर हमला बोला, जिसमें दर्जनों सैनिकों की मौत की खबर है। एक यूक्रेनी सैनिक के मुताबिक रूसी सेना ने जब हमला बोला, उस वक्त करीब 200 सैनिक सैन्य छावनी में सोए हुए थे। यूक्रेनी सेना के एक सैनिक का कहना है कि कम से कम 50 लाशें वहां से निकाली गई हैं। 
 
9. यूक्रेनी सैनिकों की बैरक पर हुआ ये हमला दक्षिणी यूक्रेन के माइकोलीव शहर में हुआ था। बचाव अभियान के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने घटना से जुड़ी जानकारी दी। उसका कहना है कि कितने अन्य सैनिक वहां मलबे के नीचे दफन हो गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। एक अन्य सैनिक ने कहा कि इस बमबारी में कम से कम 100 सैनिक मारे गए हैं। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 
10. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन यूक्रेनी शहरों पर भीषण हमले कर रहे रूस को मदद मुहैया कराने का फैसला करता है, तो बीजिंग के लिए इसके कुछ निहितार्थ और परिणाम होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख
More