बेलारूस बॉर्डर पर होगी रूस और यूक्रेन की बैठक, क्या थमेगी जंग?

Webdunia
रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (18:36 IST)
मास्को। यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी है। घमासान जंग के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है। रशियन स्टेट मीडिया के मुताबिक यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार हो गया है।
 
रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत की है। रूसी मीडिया ने कहा कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के लिए रवाना हो गया है। यूक्रेन ने रूस से शांति वार्ता की पुष्टि की है।
राज‍नयिकों की होगी मुलाकात : रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने टेलीग्राम ऐप पर कहा कि दोनों पक्ष बेलारूस की सीमा पर एक अनिर्दिष्ट स्थान पर मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक का कोई निर्धारित समय नहीं बताया।
 
रूस ने रविवार को घोषणा की कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए बेलारूस रवाना हो गया है, जिसके कुछ घंटे बाद यूक्रेन की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है।
 
यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वार्ता बेलारूस के बजाय कहीं और होनी चाहिए क्योंकि रूस ने बेलारूस में भारी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है।
 
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया। उन्होंने नाटो में शामिल देशों के 'आक्रामक बयानों' के जवाब में यह आदेश दिया है।
 
ब्रिटेन ने कहा- पुतिन के अंत की शुरुआत
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने रविवार को कहा कि यूक्रेन पर रूसी सैन्य हमला राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अंत की शुरुआत हो सकता है। सुश्री ट्रस ने स्काई न्यूज पर ट्रेवर फिलिप्स के कार्यक्रम में कहा कि हम यूक्रेन के ताकतवर और कड़े प्रतिरोध को देख रहे हैं और ब्रिटेन उन्हें हथियार की आपूर्ति और आर्थिक सहायता देना जारी रखेगा।
ALSO READ: क्या है SWIFT? कैसे करता है काम, रूस को कैसे और कितना होगा नुकसान?
उन्होंने कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों से रूसी अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को देखते हुए उनका मानना है कि श्री पुतिन एक रणनीतिक गलती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि युद्ध कई वर्षों तक खींच सकता है। उन्हें डर है कि यह संघर्ष बहुत ज्यादा खूनी हो सकता है।
 
ब्रिटेन द्वारा रूस पर लगाये गये प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर सुश्री ट्रस ने कहा कि उन्होंने ओलिगर्च (देश को नियंत्रित करने वाले लोगों का समूह) की एक सूची तैयार की है और सुझाव दिया कि उन पर प्रतिबंधों का एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध से ब्रिटेन को काफी आर्थिक नुकसान होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More