Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोबाइल वाले गणेश

हमें फॉलो करें मोबाइल वाले गणेश

भीका शर्मा

webdunia
WDWD
क्या भगवान भी मोबाइल का उपयोग करते हैं? पड़ गए ना हैरान में... यकीन नहीं होता है न...तो चलिए हम आपको लेकर चलते हैं 1200 वर्ष पुराने एक मंदिर में जहाँ भगवान गणेश हफ्ते के सातों दिन और चौविसों घंटे मोबाइल फोन के जरिए अपने भक्तों के संपर्क में रहते हैं।

फोटो गैलरी देखने के लिए क्लिक करें।

आपाधापी के इस दौर में अब यदि जहाँ भक्तों के पास मंदिर जाने का वक्त नहीं है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं ‍क्योंकि इंदौर के जूना चिंतामण गणेश हैं न, उनकी हर मुराद पूरी करने के लिए हर वक्त मोबा‍इल फोन पर।

जूना चिंतामण गणेश मंदिर करीब 1200 वर्ष पुराना है। यहाँ के पुजारी के अनुसार पिछले 22 वर्षों से जूना गणेश मंदिर में प्रतिदिन ‍डाकिया डाक लेकर आता है, जिसमें कुछ में मुरादें तो कुछ में समस्या हल हो जाने के धन्यवाद की बातें कही गई होती है। परंतु अब जब मोबाइल फोन आम जनमानस में लोकप्रिय है तो अब चिठ्ठी के साथ-साथ भक्तों के फोन भी भगवान के पास आने लगे हैं। जब भी किसी भक्त का फोन आता है तो मंदिर के पुजारी फोन भगवान के कान में लगा देते हैं और भक्त अपनी तमाम समस्या भगवान गणेश को सुना देते हैं।

webdunia
WDWD
भगवान के दरबार में आने वाले भक्तों का भी यही मानना है कि जूना चिंतामण गणेश वाकई में मोबाइल फोन पर या चि‍ठ्ठी के जरिए माँगी गई हर मुराद पूरी करते हैं।

ऐसा ही कुछ कहना है यहाँ आए एक भक्त मनीष मोदी का....भगवान गणेश के लिए फोन न सिर्फ भारत के हर कोने से बल्कि विदेशों से भी आते हैं। जिन भक्तों की फरियाद बड़ी होती है वे भक्त चि‍ठ्ठी के जरिए अपनी बात कहते हैं। भक्तों का विश्वास है कि इन माध्यमों से भी भगवान गणेश उनकी हर मुराद पूरी करते हैं।

क्या आपको वाकई लगता है कि भगवान फोन पर अपने भक्तों की मुरादें सुनते हैं या यह महज प्रसिद्धि पाने का एक जरिया मात्र है...वैसे भी भारत में धर्म और आस्था से जुड़ी ऐसी कई बातें प्रचलित है... हम जानना चाहते हैं अपने पाठकों की राय कि वे इस बारे में क्या सोचते हैं... अपनी राय से हमें जरूर अवगत कराएँ...।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi