Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पार्टनर से झगड़ा हो, तो भूलकर भी न करें यह 5 काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें पार्टनर से झगड़ा
रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच अगर प्यार होता है, तो तकरार भी होगी ही। लेकिन जिस दौरान आप दोनों का झगड़ा चल रहा हो उस दौरान कुछ ऐसे काम है जो जाने अनजाने आप से हो जाते है और यह ऐसी गलतियां है जो आपके बीच दूरियां ओर भी बढ़ा देती हैं। लेकिन अगर आप इस कुछ बातों को झगड़े के वक्त ना करें तो आप आपने रिश्ते में कड़वाहट घुलने से रोक सकते है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं 5 बातें जो झगड़ा होने पर कभी न करें- 
 
1. हंस-हंस फोन पर दूसरों से बातें: 
 
यदि आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो गया है, और आप दोनों के बीच बातचीत बंद है, तो इस पर जरूर ध्यान दें। दूसरों से पार्टनर के सामने ही फोन पर ज्यादा हंस-हंसकर या प्यार से बाते न करें। अपने पार्टनर से भी शिकायत अथवा कमेंट वाले अंदाज में बात न करें। ऐसा करना आपके रिश्ते में और भी दूरियां ला सकता है। इससे आपके पार्टनर को यह महसूस हो सकता है कि आप दोनों के बीच हुए झगड़े से आपको कोई फर्क नही पड़ा और आप निजी जिंदगी में खुश हैं। भले ही आप केवल दिखावा कर रहे हों, लेकिन ऐसे में पार्टनर की आपके जीवन में महत्ता पर सवाल खड़े हो सकते हैं।
पार्टनर से झगड़ा



2. घूमने या शॉपिंग जाना: 
 
आप अक्सर अपने पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं। लेकिन जब पार्टनर से अनबन चल रही हो, तब कोशिश करें कि बेवजह ज्यादा घूमने फिरने व वेबजह शॉपिंग से बचें। क्योंकि आप जिस मानसिक दौर से गुजर रहे हैं, आपका पार्टनर भी उसी दौर से गुजर रहा होगा। ऐसी स्थिति में आप दोस्तों के घूम फिरकर या शॉपिंग कर शायद मूड ठीक करने का प्रयास कर रहे हों, लेकिन इससे आपके पार्टनर का मूड और ज्यादा खराब हो सकता है। बेहतर होगा आप दोनों साथ में मिलकर कुछ ऐसा करें जिससे आप दोनों का ही मूड सही हो जाए। बजाए इसके की अपने पार्टनर को परेशान छोड आप दोस्तों के साथ घूमने जाएं।

पार्टनर से झगड़ा

3. घर पर मेहमान न बुलाए:
 
आपसी अनबन के समय, जब आपस में ही ठीक से बातचीत न हो पा रही हो, तब मेहमानों को आमंत्रित करना बहुत असहज परिस्थितियां पैदा कर सकता है। मेहमान बिन बुलाए हों, तो बात अलग है, लेकिन किसी को आमंत्रित करने से पहलें अच्छी तरह सोच लें। कई बार हंसी मजाक में कुछ ऐसी बातें भी निकल सकती हैं, जो आपके और पार्टनर के बीच दूरियां पैदा सकती है। क्योंकि खराब मूड में कई बार हंसी मजाक की बातों भी दिल को लग जाती हैं।


 
पार्टनर से झगड़ा
4. पार्टनर को जो काम नापसंद: 
 
पार्टनर को जो काम नापसंद हो उन्हें इस दौरान न करें: कई बार झगड़ा होने पर आप जान बूझकर वे काम करते हैं जिसे करने से पार्टनर ने मना किया हो या जो उसे पसंद न हो। जब भी झगड़ा हो, वे काम कभी न करें जो आपके पार्टनर को पसंद न हों। भले ही आप उसे चिढ़ाने के लिए यह कर रहे हों, लेकिन यह रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है। पार्टनर आपकी इन हरकतों से चिढ़कर कोई बड़ा निर्णय भी ले सकता है और आपका रिश्ता बनने के बजाए बिगड़ सकता है। बल्कि ऐसे में पार्टनर की पसंद का ध्यान रखना चाहिए।

पार्टनर से झगड़ा

5.पार्टनर को अनसुना न करें:
 
झगड़ा होने पर भी यदि आपका पार्टनर आपसे गुस्से में या नॉर्मल रह कर कुछ कहे, तो उसे अनदेखा या अनसुना बिल्कुल न करें। ऐसे में आपसी बातचीत की उम्मीद भी खत्म हो जाती है। उसकी बातों को सुनें, और यथा संभव जवाब जरूर दें। ये कोशिश आप दोनों की ओर से होगी, रिश्ते को पुर्नजीवित करने के लिए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब उज्जैन में प्रकट हुए हनुमान और महाकाल हुए विराजमान, पढ़ें पौराणिक कथा