देश के लिए शहादत से बड़ा कोई बलिदान नहीं : योगी आदित्यनाथ

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (16:18 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त करने से बड़ा कोई बलिदान नहीं है।


मुख्यमंत्री ने 'कारगिल शहीद स्मृति वाटिका' में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा कोई बलिदान नहीं है। भारतमाता की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों के परिजन को राज्य सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि युद्धकाल के दौरान अदम्य साहस, वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को विभिन्न प्रकार के वीरता पदक दिए जाते हैं लेकिन शांतिकाल के दौरान भी आतंकवादी घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं सहित कई ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं जिनमें सैनिक अपनी कर्मठता, शौर्य, पराक्रम तथा कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए देशसेवा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं।

योगी ने कहा कि इस धरती पर अनेक वीर सपूतों ने जन्म लिया जिन्होंने देश को विदेशी आक्रांताओं से बचाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य होना चाहिए। हम सभी के लिए ये वीर सैनिक प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कारगिल विजय दिवस' भारत के शौर्य, पराक्रम, स्वाभिमान और सम्मान का दिवस है। वर्ष 1999 में आज ही के दिन पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने अपनी विजय पताका फहराई थी। इसमें उत्तरप्रदेश के भी अनेक वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र भावना से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की प्रेरक जानकारियां भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससें कि नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो सके। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More