Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इटली से लौटी युवती को Corona Virus संक्रमण की आशंका, एमवाय में भर्ती

हमें फॉलो करें इटली से लौटी युवती को Corona Virus संक्रमण की आशंका, एमवाय में भर्ती
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (13:36 IST)
इंदौर। जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया के 70 देशों में हाहाकार मचाकर रखा है। इंदौर की एक युवती हाल ही में इटली से लौटी है, जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। इस आशंका के चलते युवती को शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में भर्ती किया गया है।
 
युवती के इटली में कोराना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की वजह से संभावना है कि वह भी इससे ग्रसित हो गई होगी क्योंकि उसमें सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं। ऐ‍हतियात के तौर पर युवती को एमवाय के आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है। 
 
अस्पताल ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी है। इटली में यह युवती अपने दोस्त के संपर्क में थी, जो कोरोना वायरस का पॉजिटिव है। रविवार को ही इस युवती के सैंपल पुणे स्थित लैब में भेज दिए हैं।
 
सनद रहे कि 33 देशों से भारत लौटे यात्रियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने सूचित किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के अलावा इटली, कोरिया और ईरान से लौटे यात्रियों को भी अपनी नई गाइड लाइन में शामिल कर लिया है।
 
नई गाइड लाइन के मुताबिक बगैर लक्षण वाले सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेटेड रखा जाएगा। उन्हें एन 95 मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा परिजनों को थ्रीलेयर मास्क लगाना अनिवार्य है। यह गाइड लाइन बीमारी को फैलने से बचाने ऐहतियात के तौर पर जारी किए गए है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इटली, कोरिया और ईरान की यात्रा से लौटे सभी भारतीयों को अपनी जानकारी देना आवश्यक है ताकि समय रहते परीक्षण किया जा सके।

इटली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत : इटली में कोराना वायरस अपने पैर पसार चुका है। यहां अभी तक 34 लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं। इटली में 1577 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

वैसे एक अच्छी खबर यह है कि शनिवार तक कोरोना वायरस की जद में आए 33 लोग ठीक हो चुके हैं। उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या 83 पर पहुंच गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus ने न्यूयॉर्क में रखा पहला कदम, जानलेवा वायरस की पुष्टि