Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 20 May 2025
webdunia

बिना ताला तोड़े, बिना सलाखों को काटे हवालात से भाग गया कैदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र
, मंगलवार, 22 मार्च 2022 (18:06 IST)
पुणे। पुलिस की मदद के बिना कोई भी कैदी बिना ताला तोड़े और बिना सलाखों को काटे कैसे फरार हो सकता है? महाराष्ट्र के इस कैदी ने कोई सुरंग भी नहीं बनाई। हालांकि आप जब इस कैदी की भागने की जुगाड़ के बारे में जानेंगे तो आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहेंगे। 
 
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है, जहां एक कैदी लॉकअप को खोले या काटे बिना ही वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे जल्दी ही दबोच लिया। जब पुलिस ने उससे भागने के संबंध में पूछताछ की तो एक बार फिर उसने डेमो करके बताया कि किस तरह वह हवालात से बाहर निकला। 
आरोपी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह आरोपी दुबला-पतला है। अत: 2 सलाखों के बीच से यह लॉकअप से बाहर आ गया। जब उसने भागने का डेमो करके दिखाया तो पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कोई इस तरह भी हवालात से भाग सकता है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक यह मामला पुणे-नासिक हाईवे के चाकन (पिंपरी-चिंचवड़) पुलिस थाने का है, जहां से यह अरोपी फरार हुआ था। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव की तबीयत और बिगड़ी, लगातार डैमेज हो रही है किडनी