sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Netaji fell in the pit

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (20:09 IST)
हमारे देश के नेता काम से ज्यादा दिखावे के लिए जाने जाते हैं। नेताओं पर हमेशा फोटोबाजी हावी रहती है। एक नेताजी के गड्ढे में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नेताजी फोटो नहीं आने पर कहते हैं कि एक तसला और फोटो नहीं आई और अगले ही पल वे गड्‍ढे में गिर जाते हैं। कभी-कभी सेवाभाव का दिखावा भारी पड़ जाता है। 
मीडिया खबरों के मुताबिक यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का बताया जा रहा है। यहां डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर निर्माण के लिए श्रमदान करते हुए फोटो खिंचा रहे थे फोटो अच्छी नहीं आई तो नेताजी ने कहा कि एक तसला और फोटो नहीं आई। इस पर वहां मौजूद मजदूरों ने दूसरा तसला थमा दिया। उन्होंने सीमेंट भरा तसला हाथों में लिया ही था कि अचानक पांव के नीचे की ईंट खिसक गई और वे करीब 6 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरे। 
Netaji fell in the pit
यूजर्स के मजेदार कमेंट्‍स
नेताजी का फोटो आया तो आया उनकी वीडियो बन गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। उनके इस वीडियो को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सेवाभाव का दिखावा पड़ा भारी। फोटो के चक्कर में नेता जी की वीडियो ही आ गई। एक यूजर ने लिखा इस खेल में कई तरह के जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है, कृपया जिम्मेदारी खेलें। एक यूजर ने इमोजी बनाते हुए लिखा कि एक तसला और, फोटो नहीं आई। फिर फोटो के चक्कर में नेताजी की वीडियो ही आ गई।  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी