ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को 2 मंजिला गोदाम ढहने के कारण वहां रहने और काम करने वाले कई लोग फंस गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनकोली के वालपाड़ा इलाके में घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है, क्योंकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि वर्धमान कंपाउंड में 2 मंजिला इमारत दोपहर करीब 1.45 बजे ढह गई। ऊपरी मंजिल पर 4 परिवार रहते थे जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे। उन्होंने बताया कि भिवंडी, ठाणे और आसपास के अन्य क्षेत्रों के दमकल वाहनों को तलाशी और बचाव कार्यों में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : पीटीआई)
Edited by: Ravindra Gupta