Karanpur Election : करणपुर विधानसभा सीट पर 81.38 फीसदी मतदान, 8 जनवरी को होगी मतगणना
जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच हुआ मतदान
- कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण स्थगित हुआ था चुनाव
-
भाजपा की ओर से सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार
-
कांग्रेस ने रुपिंदर सिंह को बनाया प्रत्याशी
Karanpur Assembly Election : राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 81.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शुक्रवार को हुआ जहां जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया। मतगणना 8 जनवरी को करवाई जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ जहां जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया। मतगणना आठ जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गंगानगर में करवाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी। राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया।
परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
यहां भाजपा की ओर से सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour