गुरदासपुर। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ। यह शाम पांच बजे तक चलेगा।
ग्रामीण बहुल इस सीट पर कुल 1523043 मतदाता 1781 मतदान केंद्रों पर इवीएम का बटन दबा कर 11 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 810894 पुरूष और 712135 महिला मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी मतदान केंद्रों में पर इवीएम के साथ वोटर वेरिफिएवल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।
इस चुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं उम्मीदवार सुनील जाखड़, भाजपा-शिअद गठबंधन प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया के बीच है। आम आदमी पार्टी ने भी मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) सुरेश कुमार खजुरिया को चुनाव मैदान में उतारा है।
मेघ देशम पार्टी की संतोष कुमारी, शिअद-अमृतसर के कुलवंत सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना के रजिंदर सिंह के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। उप चुनाव की मतगणना 15 अक्टूबर होगी।
इस सीट के अंतर्गत नौ विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से सात पर कांग्रेस का कब्जा है तथा एक-एक सीट भाजपा तथा शिअद के पास है। यह सीट भाजपा के चार बार सांसद रहे विनोद खन्ना के निधन से रिक्त हुई है। (वार्ता)