नोएडा (उप्र)। वोडाफोन ने शुक्रवार को सेक्टर-18 में नोएडा के पहले 'वाईफाई इनबिल्ट बस शेल्टर' को लांच किया। इससे नोएडा के सेक्टर-18 बस स्टैंड पर अब लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस प्रमुख आलोक वर्मा एवं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017 के कांस्य पदक विजेता गौरव विधूरी ने वाईफाई बस शेल्टर का शुक्रवार सुबह उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आलोक वर्मा ने कहा कि वोडाफोन पूरे नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान देना चाहता है। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए ही नोएडा में पहले वाईफोई बस शेल्टर को शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर और सेक्टर-14 के बाद दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन का नोएडा में यह तीसरा वाईफाई बस शेल्टर है। आलोक ने कहा कि सभी मोबाइल उपभोक्ता बस शेल्टर पर उपलब्ध इस वाईफाई सेवा का 20 मिनट का लाभ उठा सकते हैं। आने वाले कुछ समय में नोएडा के प्रमुख बस शेल्टरों को भी वाईफाई से युक्त किया जाएगा। (भाषा)