VHP नेता ने की यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग, मुस्लिमों की जनसंख्‍या को लेकर दिया यह बयान...

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (11:57 IST)
Uniform Civil Code : विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को जल्‍द ही लागू करने की केंद्र सरकार से मांग की है। आलोक कुमार का कहना है कि देश में हिंदुओं की जनसंख्या दर कम हो रही है और मुसलमानों की जनसंख्या दर तेजी से बढ़ रही है। मुसलमानों में बहुत से लोग हैं जो मुस्लिमों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

खबरों के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी देश में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को जल्‍द ही लागू करने की केंद्र सरकार से मांग की है। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि देश में सभी लोगों को परिवार नियोजन का पालन करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा, देश में हिंदुओं की जनसंख्या दर कम हो रही है और मुसलमानों की जनसंख्या दर तेजी से बढ़ रही है। देश में सभी लोगों को परिवार नियोजन का पालन करना चाहिए। मुसलमानों में बहुत से लोग हैं, जो मुस्लिमों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्‍होंने कहा,अगर जनसंख्या का वर्तमान संतुलन बिगड़ता है तो देश में अनेक संकट पैदा होंगे।

गौरत‍लब है कि समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी सभी याचिकाओं पर आज उच्‍चतम न्‍यायालय सुनवाई कर करेगा। समान नागरिक संहिता के अनुसार, देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा।

समान नागरिक संहिता के अनुसार, देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। इस वक़्त देश में धर्म और परंपरा के नाम पर अलग नियमों को मानने की छूट है, लेकिन समान नागरिक संहिता लागू होने पर किसी समुदाय विशेष के लिए अलग से नियम नहीं होंगे।

प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में मुस्लिमों की भारत में आबादी 21.30 करोड़ थी, जो 2030 तक 23.63 करोड़ हो जाएगी यानी इन 8 सालों के दौरान मुस्लिमों की जनसंख्‍या दर करीब 10 फीसदी रहेगी। वहीं देश की आबादी इस समय बढ़कर 150 करोड़ तक होने का अनुमान है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

Mahindra Bolero और Bolero Neo Bold Edition हुए पेश, जानिए क्या है बदलाव

UP में बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, लखनऊ और कानपुर के चिड़ियाघर भी किए बंद

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

नवाज नहीं 'शरीफ', भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की बनाई थी रूपरेखा

2026 तक नक्सलवाद का कर देंगे सफाया, CRPF के DG ने किया ऐलान

अगला लेख