दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और JMM विधायक वसंत सोरेन ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे इसलिए दिल्ली गया था। उनके बयान का वीडियो सोशल पर वायरल हो गया।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अभी आप कुछ दिन पहले दिल्ली गए थे। क्या कोई खास वजह थी? इस पर बसंत सोरेन ने कहा कि उनके अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे। इस वजह से वह अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गए थे।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, दुमका में अंकिता को जला कर मार दिया गया। एक आदिवासी बिटिया ने आत्महत्या कर ली। यहां के विधायक और मुख्यमंत्री के भाई कह रहे है कि मैं तो अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली गया था। सोरेन जी, कोई अंडरगारमेंट आपकी लाज नहीं बचा सकता समाज में, आपकी निर्लज्जता अब सारा देश देख चुका है।
उल्लेखनीय है कि बसंत सोरेन दुमका से विधायक है। उनके विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या को लेकर बवाल जारी है। बुधवार को बसंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
झारखंड विधानसभा की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं।