Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बयान की हकीकत! हां, राहुल गांधी ने बोला था आटा 40 रुपए लीटर, लेकिन...

हमें फॉलो करें बयान की हकीकत! हां, राहुल गांधी ने बोला था आटा 40 रुपए लीटर, लेकिन...
, सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (20:33 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि राहुल आटे का भाव लीटर में बता रहे हैं। यह उसी तरह चर्चा में है, जिस तरह पहले आलू से सोना निकालने वाला बयान सुर्खियों में आया था।
 
दरअसल, रविवार को कांग्रेस के 'महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल' कार्यक्रम में दिल्ली में राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा शासन से पूर्व 2014 के मूल्य की तुलना करें तो तब रसोई गैस सिलेंडर 410 रुपए में मिलथी, लेकिन आज इसके दाम 1050 रुपए हैं। वहीं पेट्रोल 70 रुपए लीटर था, जो अब 100 रुपए के आसपास है। दूध 35 रुपए लीटर था, लेकिन अब 60 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं आटा तब 22 रुपए लीटर बिकता था, लेकिन अब 40 रुपए लीटर बिक रहा है। 
webdunia
हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि राहुल गांधी आटे की मात्रा लीटर में ही बताई थी, लेकिन उन्होंने तत्काल उसे ठीक भी कर लिया था। राहुल ने दूध की मात्रा लीटर में बताई थी, उसी तरह वे आटे को भी लीटर में बता गए, लेकिन उन्होंने तत्काल उसे करेक्ट करते हुए केजी कहा। अत: उसे उनकी नासमझी के बजाय जुबान फिसलना कहें तो ज्यादा ठीक रहेगा। ऐसे में यह कहना कि राहुल आटे की मात्रा को लीटर में बता गए, सही नहीं है। 
 
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर यह कहते हुऐ निशाना साधा कि मीडिया के मित्र भी जनता के मुद्दे नहीं उठाते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट