नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

मध्य प्रदेश के रीवा में 20 दिन में मिले 3 नवजातों के शव, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (18:15 IST)
Video of a dog goes viral in Rewa Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक नवजात शिशु का शव मुंह में दबाकर घूम रहे आवारा कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को फेंकने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हालांकि वीडियो इतना वीभत्स है, जिसे दिखाया नहीं जा सकता। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रीवा शहर के एक व्यस्त इलाके में रात के समय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर कबड्डी मोहल्ला के पास रिकॉर्ड किया गया था। पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में रीवा में नवजात शिशु को फेंके जाने की यह तीसरी घटना है।
 
क्या कहा रीवा एसपी ने : इसके साथ ही यह दूसरा मामला है, जिसमें कुत्ते को शव मुंह में दबाकर घूमते हुए देखा गया। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले (मंगलवार) एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुत्ता एक नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था। यह बहुत ही परेशान करने वाला दृश्य था। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना के पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुत्ते को भगाने के बाद नवजात शिशु के शव को बरामद कर शवगृह में रख दिया गया।
 
पुलिस ने लोगों से मांगी जानकारी : सिंह ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है और उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया था। उन्होंने बताया कि हम उस व्यक्ति तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसने इस तरह के शैतानी कृत्य (नवजात शिशु को फेंकने) किया है। हमने पहले ही लोगों से आगे आकर मामले से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा है और उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।
 
अधिकारी ने नवजात शिशुओं को फेंके जाने की दो पूर्व घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर बताया कि कुत्ते द्वारा बच्चे का शव ले  जाने का पिछला मामला (सरकारी) मेडिकल कॉलेज का था, जिसमें कार्रवाई की गई है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

गाजा में ताजा इजराइली हमले में 60 लोगों की मौत, अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से की वकालत

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

अगला लेख