Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

घर में मिला रसेल्स वाइपर प्रजाति का बेहद विषैला सर्प, 35 बच्चों को जन्म दिया

हमें फॉलो करें घर में मिला रसेल्स वाइपर प्रजाति का बेहद विषैला सर्प, 35 बच्चों को जन्म दिया
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (20:52 IST)
कोयंबटूर। बेहद विषैले सर्पों में से एक रसेल्स वाइपर प्रजाति के एक सांप ने यहां के नजदीक एक गांव में शुक्रवार को 35 बच्चों को जन्म दिया। सामान्य तौर पर सांप अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं, वहीं रसेल्स वाइपर प्रजाति के सर्प शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं और बच्चों को जन्म देते हैं।

कोविमेडु गांव के निवासी मनोहरन ने अपने स्नानघर में एक सांप देखा और मुरली नाम के सपेरे को बुलाया।मुरली ने सांप को पकड़ लिया, तब पता चला कि यह रसेल्स वाइपर प्रजाति का सांप है। सपेरे ने सांप को जंगल में छोड़ने के लिए उसे एक बोरी में बंद कर लिया।

कुछ मिनट बाद उसे लगा कि मादा सर्प बच्चों को जन्म दे रही है और उसने बोरी एक पेड़ के नीचे रख दी। दो घंटे के बाद सपेरे को 35 छोटे सांप दिखाई दिए। मुरली ने बताया कि इन सभी को इरोड जिले में सत्यमंगलम के जंगल में छोड़ा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस live Updates : दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल