वीरा राणा बनीं MP की नई मुख्य सचिव

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2023 (21:20 IST)
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वर्ष 1988 बैच की वरिष्ठ अधिकारी वीरा राणा मध्यप्रदेश की प्रभारी मुख्य सचिव होंगी। निवर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस गुरुवार यानी 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।
1988  इस संबंध में आज सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए।
राणा वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष और कृषि उत्पादन आयुक्त का दायित्व भी संभाल रही हैं। 
 
आदेश के मुताबिक राणा अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ राज्य के मुख्य सचिव का प्रभार अतिरिक्त रूप से संभालेंगी।
 
राज्य में इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सभी 230 सीटों के लिए मतदान हो चुका है और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इस बीच मौजूदा मुख्य सचिव बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। 
 
बैंस एक वर्ष पहले सेवानिवृत हो रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल 6-6 माह के लिए और बढ़ा दिया गया था। 6 माह का उनका दूसरा कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद बैंस को मुख्य सचिव पदस्थ किया गया था। तब से ही वे इस पद पर आसीन थे।
 
इस बीच राज्य मंत्रिपरिषद की कल यानी गुरुवार को यहां बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है इस बैठक में बैंस को औपचारिक तौर पर विदाई दी जाएगी। इस बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्रीमती राणा और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
 
कौनसी बैच की अधिकारी : वीरा राणा 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं। वीरा राणा मूल रूप उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं। इनसे पहले निर्मला बुच मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं। इनका कार्यकाल 22 सितंबर 1991 से एक जनवरी 1993 तक था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

अगला लेख
More