नववर्ष मनाने वैष्णोदेवी आ रहे हैं, पहले रहने की व्यवस्था कर लें

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (11:27 IST)
जम्मू। अगर आप नववर्ष मनाने के लिए वैष्णोदेवी की यात्रा पर आ रहे हैं तो पहले रहने की व्यवस्था जरूर कर लें, वरना भटकना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वैष्णोदेवी में नववर्ष मनाने की चाहत रखने वालों ने पहले ही जो बुकिंग करवा ली हुई है, उसके चलते 28 दिसंबर से लेकर अगले साल के पहले हफ्ते तक न ही वैष्णोदेवी भवन में कोई कमरा आपको खाली मिलेगा और न ही कटरा के बेस कैंप में ही।
 
माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक वैष्णोदेवी भवन पर कोई भी कमरा व हॉल उपलब्ध नहीं है। इसी तरह कटरा होटल व रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के प्रधान शामलाल केसर ने बताया कि नववर्ष के आगमन को लेकर होटल व गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग जोरों पर है। नववर्ष पर नगर के सभी होटल व गेस्ट हाउस भरे रहेंगे।
 
गौरतलब है कि आधार शिविर कटरा में सामान्य से लेकर 5 सितारा तक करीब 200 होटल सहित करीब 250 गेस्ट हाउस हैं। बोर्ड प्रशासन का आधार शिविर कटरा में निहारिका कॉम्प्लेक्स व त्रिकुटा भवन भी है। इसी तरह पर्यटन विभाग द्वारा भी पर्यटन केंद्र सहित यात्री निवास यात्रियों के लिए बनाए गए हैं।
 
निहारिका कॉम्प्लेक्स में 100 कमरे हैं जिसका किराया 400 से 1,000 तक है, वहीं निहारिका में डॉरमेट्री भी बनाई गई है जिसमें करीब 300 यात्री ठहर सकते हैं। त्रिकुटा भवन में भी 700 बेड हैं। कुल मिलाकर कटरा में 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था है।
 
श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा वैष्णोदेवी भवन पर गौरी भवन, कालका भवन व वैष्णवी भवन सहित कुछ हट्स भी बनाए गए हैं जिसमें 2, 4 व 6 बेड वाले कुल 90 कमरों का किराया 500 से लेकर 1,200 रुपए तक है जबकि मनोकामना भवन में 200 बेड हैं जिसका किराया 80 रुपए प्रति बेड है।
 
दूसरी ओर दुर्गा भवन, श्रीधर भवन तथा सरस्वती भवन में करीब 5,000 श्रद्धालुओं के नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था है। अर्द्ध कुंवारी में बोर्ड प्रशासन द्वारा 10 कमरों वाला शारदा भवन बनाया गया है। शारदा भवन में ही नि:शुल्क धर्मशाला भी है जिसमें करीब 200 श्रद्धालु ठहर सकते हैं।
 
जहां एक ओर वैष्णोदेवी भवन पर सभी कमरे भरे हुए हैं, वहीं मां वैष्णोदेवी की दिव्य आरती व प्राचीन गुफा के समक्ष अटका आरती की भी अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भारी भीड़ को लेकर बोर्ड प्रशासन ने वैष्णोदेवी भवन व आधार शिविर कटरा में उनकी सुविधा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
नववर्ष के आगमन पर विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल वैष्णोदेवी मां के भक्तों से गुलजार होने जा रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। कई प्रसिद्ध भेंट गायक जहां कटरा में माता का भव्य जागरण करेंगे, वहीं श्रद्धालु मां का दर्शन कर नववर्ष की मंगल कामना मांगेंगे।
 
पर इसके बावजूद श्राइन बोर्ड को यह उम्मीद नहीं है कि वैष्णोदेवी में आने वाले श्रद्धालु इस बार संख्या का नया रिकॉर्ड बना पाएंगे, क्योंकि अभी तक श्रद्धालु पिछले साल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं और इस साल 10 लाख श्रद्धालु कम आए हैं।
 
दरअसल, नववर्ष को लेकर हर श्रद्धालु चाहता है कि उसे भवन पर रहने की व्यवस्था मिले, लेकिन सीमित जगह होने के कारण सभी श्रद्धालुओं का भवन पर रहना संभव नहीं है। वैष्णोदेवी भवन पर प्रतिदिन मात्र 2 से 2.5 हजार श्रद्धालु ही रुक सकते हैं, क्योंकि भवन पर रहने के लिए करीब 100 कमरों के साथ ही 700 डॉरमेट्री बेड हैं।
 
दूसरी ओर आधार शिविर कटरा में श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम हैं। कटरा में करीब 600 होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं हैं, जहां करीब 60 से 70 हजार श्रद्धालु रह सकते हैं, वहीं कड़ाके की ठंड के चलते श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने जगह-जगह गर्म पानी, कंबल व अंगीठी का इंतजाम किया है।
 
वैष्णोदेवी यात्रा का इतिहास देखा जाए तो पूरे साल में 31 दिसंबर को ही सर्वाधिक यात्रा का आंकड़ा दर्ज किया जाता है। साल के अंतिम दिन करीब 40 से 50 हजार श्रद्धालु मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बीच भवन मार्ग पर बैटरी कार सेवा, वैष्णोदेवी भवन व भैरो घाटी के बीच चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा श्रद्धालुओं को तत्काल उपलब्ध होगी, क्योंकि वैष्णोदेवी भवन व भैरो घाटी के बीच पैसेंजर केबल कार सेवा की ऑनलाइन बुकिंग बिलकुल नहीं है।
 
दूसरी ओर वैष्णोदेवी मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा की श्राइन बोर्ड की ओर से केवल 20 ऑनलाइन बुकिंग रखी गई है बाकी तत्काल सेवा उपलब्ध है। बीते 25 दिसंबर को कुल 23,512 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णोदेवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

अगला लेख