जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 21 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि के दौरान करीब 20 लाख तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है।
विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों और निजी संगठनों के साथ मिलकर पर्यटन विभाग ने नौ दिन तक देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल और लोक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार की है।
पर्यटन राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने सिधरा गोल्फ कोर्स में आज जम्मू क्षेत्र के महा नवरात्रि महोत्सव के गतिविधियों के कैलेंडर का अनावरण किया। सेठी ने कहा कि हम लोगों ने क्षेत्र में और खास रूप से माता वैष्णो देवी पवित्र गुफा के आधार शिविर कटरा में नौ दिन के नवरात्रि महोत्सव के लिए प्रबंध किए हैं। कई वर्ष बाद इस साल को महोत्सव बहुत भव्य होगा, जिसका आयोजन विश्व भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए किया जाएगा। (भाषा)