Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में ढाई करोड़ के पुराने नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में ढाई करोड़ के पुराने नोटों के साथ 2 गिरफ्तार
, सोमवार, 14 जनवरी 2019 (23:52 IST)
हल्द्वानी। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिला पुलिस ने सोमवार को एक प्रॉपर्टी कार्यालय से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत के नोटबंदी के दौरान अप्रचलित नोट और एक वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के 2 सहयोगी मौके से फरार हो गए।
 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्द्रजीत सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने काशीपुर में आईआईएम रोड कुंडेश्वरी स्थित कुंवर बिष्ट प्रॉपर्टी कार्यालय से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत के अप्रचलित नोटों समेत एक फोर्ड फिगो वाहन बरामद किया है।
 
उन्होंने बताया कि बरामद हुए अप्रचलित नोट 1,000 और 500 रुपए के हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कुंवर सिंह बिष्ट निवासी कुंडेश्वरी, काशीपुर जिला उधमसिंह नगर एवं बृजेश डिमरी निवासी मोहल्ला कैलाश गेट ऋषिकेश, मुनि की रेती जिला टिहरी-गढ़वाल के रूप में हुई है। 2 अन्य फरार हुए अभियुक्तों की पहचान गुरुप्रेम और रंजीत सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 420/511 और 102 सीआरपीसी तथा 5/7 एसबीएन अधिनियम में मामला दर्ज किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Prayagraj Kumbha Mela 2019 : धर्मरक्षा के लिए स्थापित अखाड़े कुंभ की शान