Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग

एन. पांडेय

, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (11:34 IST)
देहरादून। आखिरकार तीर्थ पुरोहितों के लम्बे संघर्ष के बाद अंततः आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की घोषणा कर दी है। देवस्थानम बोर्ड पर गठित उच्च स्तरीय समिति एवं मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है।
 
तीर्थ पुरोहितों के विरोध को बढ़ता देख सरकार ने राज्य सभा के पूर्व सदस्य मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। बीते रोज समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।
 
मुख्यमंत्री ने समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की। समिति के अन्य सदस्यों में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व स्वामी यतीश्वरानंद शामिल किए गए। उपसमिति को दो दिन के भीतर संस्तुति सहित परीक्षण रिपोर्ट देने को कहा गया था।
 
सोमवार को मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अध्ययन रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। इसके बाद शाम को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री को उपसमिति की परीक्षण रिपोर्ट सौंप दी। सरकार ने आज इसको भंग करने की घोषणा कर दी। आगामी कैबिनेट में इसे रखकर आने वाले दिनों में विधानसभा में इसे भंग करने के लिए प्रस्ताव पारित करवा दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India update : देश में 6,990 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख हुई