बुलंदशहर : उग्र भीड़ कैसे बन गई हिंसक, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Webdunia
मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (09:15 IST)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो नागरिकों की मौत हो गई। प्रारंभिक खबरों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्‍तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आखिर प्रदर्शनकारी भीड़ कैसे हुई हिंसक। यूपीए के एडीजी के मुताबिक इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए इनसाइड स्टोरी-


3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के एक खेत में गोकशी की आशंका के बाद बवाल शुरू हुआ। इसकी शिकायत मिलने पर कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही थी, इतने में ही तीन गांव से करीब 400-500 लोगों की भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली में कथित गोवंश के अवशेष भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास पहुंच गई और जाम लगा दिया। उत्तेजित गौरक्षकों ने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस की कई जीप और आधा दर्जन दो पहिया वाहन फूंक डाले गए।

इसी दौरान भीड़ जब उग्र हुई तो पुलिस ने काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसूगैस के गोले छोड़े और जल्द ही वहां फायरिंग भी होने लगी। इसमें सुबोध कुमार घायल हो गए। सुबोध कुमार को अस्पताल ले जाने से रोका गया और उनकी कार पर जमकर पथराव भी किया गया।

बुलंदशहर के जिलाधिकारी के मुताबिक सुबोध कुमार के सिर में गोली लगी थी, जिस कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमले के बाद जब सुबोध कुमार ने खेत की तरफ जाकर खुद को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर वहां भी हमला किया। अभी तक इस मामले में 75 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और पुलिस पर हमले के मामले में 27 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर हिंसा की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस दौरान एडीजी-इंटेलिजेंस और मजिस्ट्रेट लेवल की जांच भी की जाएगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

अगला लेख