Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP में बहनों को योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त कर सकेंगी यात्रा

हमें फॉलो करें UP में बहनों को योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त कर सकेंगी यात्रा

अवनीश कुमार

, सोमवार, 8 अगस्त 2022 (16:18 IST)
उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए बहनों को अपने-अपने भाइयों तक पहुंचने में असुविधा न हो इसको देखते हुए 2 दिन तक मुफ्त यात्रा करने का उपहार देने जा रही है।जिसको लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सिटी बसों में भी फ्री सफर करने की घोषणा की है।

14 शहरों में मिलेगी सुविधा : प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत 14 शहरों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराने की तैयारी शुरू कर दी है।महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक सफर कर सकती हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक सिटी बसें 11 व 12 अगस्त को सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही रक्षाबंधन के दौरान महिला यात्रियों को नि:शुल्क सफर कराएंगी।

यहां पर होगी फ्री यात्रा : उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए 14 शहरों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराया जाएगा जिसमें लखनऊ के साथ-साथ शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली,कानपुर, आगरा,वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ,गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन शामिल है। यहां पर संचालित सीएनजीओ और इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकती हैं।

महिलाओं को न हो असुविधा : उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए सिटी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराने के लिए परिवहन निगम की तरफ से जारी पत्र में साफतौर पर कहा गया है कि 2 दिनों तक महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाए और महिलाओं को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए और महिलाओं को नियमानुसार टिकट भी दिया जाए, जिसका मूल्‍य नि:शुल्क रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक