Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद UP पुलिस को किया अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद UP पुलिस को किया अलर्ट
, रविवार, 17 अप्रैल 2022 (00:46 IST)
लखनऊ। दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी अपनी तैनाती वाले जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि खासतौर पर दिल्ली से सटे जिलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वह किसी भी अप्रिय घटना को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हमला किए जाने के बाद हिंसा फैल गई थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी के बाद इंदौर में बढ़ी भिखारियों की तादाद, इस परियोजना पर काम कर रहा प्रशासन