Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा जुलाई में, अगस्त में आएंगे परिणाम

हमें फॉलो करें यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा जुलाई में, अगस्त में आएंगे परिणाम
, शुक्रवार, 18 जून 2021 (22:13 IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। सरकार ने गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। यह परीक्षा अब 18 जुलाई को होगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2021 का शेड्यूल अपनी वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किया है। उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन के लिए दो पेपर्स की लिखित परीक्षा होगी। दोनों पेपर्स में दो-दो भाग होंगे।

पहला भाग जेनरल नॉलेज का होगा और दूसरा लैंग्वेज (हिन्दी/ इंग्लिश) का। परीक्षा 3 घंटे की होगी। कुल 100 सवाल होंगे। इन शहरों में होगा परीक्षा केंद्र- आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, प्रायगराज, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी।

5 अगस्त को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पहले यह परीक्षा 19 मई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इसका आयोजन नहीं कराया जा सका। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने गुरुवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी पुलिस नौकरी में धोखाधड़ी, जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी