Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (21:36 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को संपन्न हुआ। महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
 
शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, "जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और (बाल ठाकरे को) हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।’’
 
दरअसल, वे ठाकरे और गांधी परिवार के महाकुंभ में नहीं जाने संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संरक्षक मंत्रियों के पद से जुड़ा मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि महायुति में मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से और समन्वय के साथ सुलझा लिया गया है।राज्य सरकार ने पहले गिरीश महाजन (भाजपा) और अदिति तटकरे (राकांपा) को क्रमशः नासिक और रायगढ़ का संरक्षक मंत्री नामित किया था लेकिन बाद में अपने इस आदेश पर रोक लगा दी थी क्योंकि शिवसेना ने दोनों पदों पर दावा पेश किया था।
ALSO READ: मंदिरों पर कब्‍जे कर रहे एमपी के अधिकारी, मठ-मंदिर पुजारी संगठन ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, शिवसेना (उबाठा) से जुड़े पूर्व विधायक सुहास मिंचेकर आज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले मिंचेकर शिवसेना (उबाठा) से जुड़े तीसरे पूर्व विधायक हैं, जो एक पखवाड़े से भी कम समय में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद से शिवसेना (उबाठा) में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

अगला लेख