Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Andhra Pradesh : तुंगभद्रा बांध का गेट टूटकर पानी में बहा, लोगों को किया अलर्ट

हमें फॉलो करें Andhra Pradesh : तुंगभद्रा बांध का गेट टूटकर पानी में बहा, लोगों को किया अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अमरावती , रविवार, 11 अगस्त 2024 (13:09 IST)
Tungabhadra dam gate broken : आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने तुंगभद्रा बांध का द्वार बह जाने के बाद कृष्णा नदी के किनारे रह रहे लोगों को रविवार को सतर्क रहने की सलाह जारी की। चेन की एक कड़ी टूटने के कारण द्वार संख्या 19 पानी के बहाव में बह गया।
 
एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुर्मानाध ने बताया कि चेन की एक कड़ी टूटने के कारण द्वार संख्या 19 पानी के बहाव में बह गया। खबरों के अनुसार, यह हादसा होसपेट में शनिवार रात को हुआ।
कुर्मानाध ने एक समाचार कहा, बाढ़ का लगभग 35,000 क्यूसेक पानी बह गया और कुल 48,000 क्यूसेक पानी नीचे की ओर छोड़ा जाएगा। कुरनूल जिले के कोसिरी, मंत्रालयम, नंदावरम और कौथलम के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रबंध निदेशक ने कृष्णा नदी के तटों के पास रह रहे लोगों को नदी को पार न करने की सलाह भी दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय सिंह बोले, सरकार को थी हिंडनबर्ग खुलासे की भनक, 3 दिन पहले समाप्त किया संसद सत्र?