छत्तीसगढ़ में ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 16 जुलाई 2023 (17:19 IST)
Truck hit the Ambulance : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रक ने शव ले जा रही एक एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और मां बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
 
अधिकारी ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक (30) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35), उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं बीएसएफ जवान पीके साहू, जिन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तानी खिलाड़ी को न्योता भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की ईमानदारी पर उठे सवाल, बयां किया दर्द

पहलगाम नरसंहार के बाद से ही सहमा हुआ है जम्मू कश्मीर, धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले का डर

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा हिंदुस्तान में हिंदू खतरे में

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रहीं

अगला लेख