कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (00:33 IST)
सतना। सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं 3 बसें हादसे का ​शिकार हो गईं। मोहनिया घाटी पर खड़ी इन 3 बसों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें 30 से ज्‍यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरों के अनुसार, प्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। कोल महाकुंभ कार्यक्रम से लौट रहीं 3 बसों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 2 बसें खाई में गिर गईं, जबकि एक बस सड़क पर पलटकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
<

सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023 >
ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं। घटना स्‍थल पर बचाव कार्य चल है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
<

सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

<

दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 >
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

रीवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान भी रात करीब 10.50 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं। शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस सीधी जा रही थीं।

मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। 2 बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे गिर गई। हादसे में कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिसबल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक करीब 8 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। रेस्क्यू  ऑपरेशन चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी

COVID Scam : कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

अगला लेख
More