मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर पूर्व मध्य रेलवे के किउल- जमालपुर रेलखण्ड में अदलपुर अमारी गांव के निकट सोमवार को भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार महिला छठव्रतियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
रेल पुलिस अधीक्षक (जमालपुर) शंकर झा ने यहां बताया कि डाउन पटरी पर सुबह में जमालपुर से आने वाली श्रमिक ट्रेन खड़ी थी जिस पर अदलपुर अमारी और आसपास के कई गांवों की बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाएं चढ़ रही थीं। इसी बीच अपलाइन पर तेज रफ्तार में पटना जाने वाली भागलपुर-दानापुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस आ गई। अत्यधिक कुहासा के कारण महिलाएं रेलगाड़ी देख नहीं सकीं और रेलवे ब्रिज पर ही इसकी चपेट में आ गईं। दो महिलाएं ट्रेन के धक्के से रेल ब्रिज के नीचे पानी भरे खड्ड में गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
झा ने बताया कि मृतकों में गीता देवी, बीजो देवी, रेखा देवी और अनिता देवी शामिल हैं। घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है, हालांकि इससे पूर्व पांच व्रतियों की मौत की सूचना मिली थी। (वार्ता)