TMC का आरोप, बंगाल सरकार के 'दुआरे सरकार' कार्यक्रम की सफलता भाजपा नेताओं को चुभ रही

Webdunia
बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (22:39 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सरकार के 'दुआरे सरकार' कार्यक्रम के सफल रहने का दावा करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि यह पहल भाजपा नेताओं को चुभ रही है। तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा का दुष्प्रचार अभियान राज्य में काम नहीं करेगा। 'दुआरे सरकार' (सरकार लोगों के दरवाजे तक) कार्यक्रम से 1 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ है। यह सफलता भाजपा नेताओं को चुभ रही है और उन्हें जलन हो रही है।
ALSO READ: बंगाल में भाजपा की सुनामी, विजयवर्गीय का प्रशांत किशोर पर पलटवार
तृणमूल कांग्रेस नेताओं के दल-बदल करने के मुद्दे पर चटर्जी ने कहा कि राज्य के लोगों का ममता (बनर्जी) पर काफी विश्वास है। जो लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़कर चले गए, उन्हें लोगों से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भाजपा का दुष्प्रचार अभियान यहां नहीं चलेगा। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस को एक दिन में सबसे जोरदार झटका लगा था, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी तथा 34 अन्य नेता (5 विधायकों और 1 सांसद सहित) भाजपा में शामिल हो गए थे।
 
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदन के लिए छात्रों को धन अंतरण करने की राज्य सरकार की 1 योजना से 'कट मनी' (कमीशन) लिए जाने के भाजपा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर चटर्जी ने कहा कि यदि धन सीधे छात्रों के बैंक खातों में अंतरण किया जा रहा है तो 'कट मनी' का मुद्दा कहां से पैदा हो रहा है? उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह 'स्मार्टफोन' या इस तरह के अन्य उपकरण खरीदने के लिए सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों और मदरसों की 12वीं कक्षा के 9.5 लाख छात्रों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपए भेजेगी। इस कदम का उद्देश्य निर्बाध ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराना है।
ALSO READ: बंगाल में पति, पत्नी और 'पार्टी', सुजाता के TMC में जाने से नाराज सौमित्र भेजेंगे तलाक का नोटिस
चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखेगी। उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज किसान दिवस है। हमारी नेता ममता बनर्जी केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं जिन्हें फौरन वापस लिया जाना चाहिए। चटर्जी ने यह दावा भी किया कि राज्य सरकार की कृषक बंधु योजना से करीब 73 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और 2011 से 2018 के बीच उनकी आय तिगुनी हो गई।
 
सरकार इस योजना के तहत राज्य के किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक मूल्य पर किसानों से 49 लाख टन अनाज की खरीद की है। कृषि पर कर और 'म्यूटेशन फीस' को राज्य सरकार ने माफ कर दिया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More